12 IPS अधिकारियों का फिर से हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बिहार में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अधिकारियों का तबादला एक्सप्रेस बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को 12 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ.
पटना, 13 जुलाई 2025। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. 12 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस बाबत गृह विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी शिखर चौधरी का तबादला कटिहार के पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर किया गया है.
2018 बैच के भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा अधिकारी वैभव शर्मा का एसपी अनुसंधान नियंत्रण का अपराध अनुसंधान विभाग पटना में तबादला किया गया है. 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मिथिलेश कुमार को पुलिस मुख्यालय पटना में तबादला किया गया है. 2016 बैच के शैशव यादव का पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव में प्राचार्य के पद पर तबादला किया गया है. फिलहाल पढ़ें पूरा आदेश..
