• Saiyaara Day 16: तीसरे सप्ताह भी 'सैयारा' का जलवा बरकरार, 300 करोड़ क्लब से चंद कदम दूर

    यशराज बैनर तले बनी 'सैयारा' के सामने दो बड़ी फिल्में सीना ताने खड़े हैं। पहली अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2'। ऐसे में अब इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन बढ़ गया है।

    मुंबई, 3 अगस्त 2025।
    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए शनिवार को 16 दिन हो गए हैं। इसके बावजूद 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्ढा लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ अहान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। मूवी में अनीत और अहान की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब 'सैयारा' के 16वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए फिल्म ने शनिवार को कितने करोड़ की कमाई की।
            
    सामने खड़ी दो बड़ी फिल्में
    यशराज बैनर तले बनी 'सैयारा' को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। हर कोई न्यू स्टार्स यानी अहान पांडे और अनीत पड्ढा की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है। फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन अब 'सैयारा' के सामने दो बड़ी फिल्में सीना ताने खड़े हैं। पहली अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2'। ऐसे में अब इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। हालांकि, इसके बावजूद 'सैयारा' ने शनिवार को शानदार कमाई की है।

    वीकेंड में भी दिखाया जलवा
    'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ऐसे में अब इसके शनिवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुका है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सैयारा' ने को खबर लिखने तक 16वें दिन 6.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़े नहीं है। इसका टोटल कलेक्शन अब तक 291.35 करोड़ रुपये हो चुका है।

    डे वाइज देखें 'सैयारा' का कलेक्शन
    डे 1- 21.5 करोड़ रुपये

    डे 2- 26 करोड़ रुपये

    डे 3- 35.75 करोड़ रुपये

    डे 4- 24 करोड़ रुपये

    डे 5- 25 करोड़ रुपये

    डे 6- 21.5 करोड़ रुपये

    डे 7- 19 करोड़ रुपये

    डे 8- 18 करोड़ रुपये

    डे 9- 26.5 करोड़ रुपये

    डे 10- 30 करोड़ रुपये

    डे 11- 9.25 करोड़ रुपये

    डे 12- 10 करोड़ रुपये

    डे 13- 7.5 करोड़ रुपये

    डे 14- 6.5 करोड़ रुपये

    डे 15- 4.5 करोड़ रुपये

    डे 16- 6.35 करोड़ रुपये 

    टोटल कलेक्शन- 291.35 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)