• एक्टर हैं, एक्टिंग करें, कहां चुनाव में पड़े हैं, उपेंद्र कुशवाहा से पवन सिंह की मुलाकात पर बोले तेज प्रताप

    बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मुलाकात पर तंज कसते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो कलाकार हैं, कलाकारी करें. कहां चुनाव में पड़ रहे हैं. पहले मेरे पैर में गिरे थे. आज  वो कुशवाहा...
    हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट :-
    पटना/ नई दिल्ली/ हैदराबाद, 1 अक्टूबर 2025. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की डीएनए के सहयोगी  और राष्ट्रीय लोक मोर्चा( आरएलएम ) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात  ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है. इस मुलाकात पर  तेज प्रताप यादव ने भी  प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह की बुद्धि - विवेक काम नहीं कर रहा है, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे वो ही जानें. लेकिन वो कलाकार हैं, तो कलाकारी करें. कहां चुनाव में पड़े हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि  'लखनऊ में पवन सिंह मेरे पैर में गिरे थे. आज वो कुशवाहा के पैर में गिर रहे हैं. वो लगातार गिर रहे हैं. 
             बता दें कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात से पहले बीजेपी के  विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा पवन सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे थे. जहां पवन सिंह ने  कुशवाहा से मुलाकात की. इस दौरान उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस मुलाकात पर तावड़े ने कहा पवन सिंह भाजपा में है और भाजपा में ही रहेंगे. आने वाले चुनाव में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद लिया है. इस मुलाकात के बाद पवन सिंह ने गृह मंत्री  अमित शाह से मुलाकात की. जो करीब 30 मिनट चली. इस दौरान पवन सिंह ने  अमित शाह को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया.
              बाद में पवन सिंह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें शाल भेंट की. मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि हम बीजेपी से अलग हुए ही कब थे, हम साथ हैं. बता दें कि पार्टी और परिवार से अलग चल रहे तेज प्रताप ने भी अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है. वहीं छठ पर्व को यूनेस्को में दर्ज कराने के पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर तेज प्रताप ने कहा कि ये अच्छी बात है क्योंकि यह लोक आस्था का सवाल है और अगर कोई इसे आगे बढ़ा रहा है तो अच्छी बात है.
    उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ राज भवन पहुंची जन सुराज पार्टी, कहा - एक्शन नहीं हुआ तो  कोर्ट..
    बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता  सम्राट चौधरी के उम्र छिपाने, जलसाजी और हत्या में शामिल होने के आरोपों को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज भवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने पहुंचा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी, और प्रदेश महासचिव किशोर कुमार शामिल रहे. हालांकि राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी. बावजूद इसके प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपा.