24 घंटे में भारत के दो दुश्मनों से मिले ट्रंप, एक की ठोकी पीठ तो एक से की डील
ट्रंप ने बंद कमरे में पाक पीएम शाहबाज और आर्मी चीफ मुनीर के साथ आधे घंटे बातचीत की। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को महान नेता बताया है. वहीं उन्होंने तुर्की के साथ एक न्यूक्लियर डील साइन की है. ट्रंप के दोनों ही कदम भारत के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं, क्योंकि दोनों ही देशों से भारत के अच्छे रिश्ते नहीं है.
न्यूयॉर्क/ नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025। UNGA की बैठक के लिए दुनिया भर के नेता अमेरिका पहुंचे हैं. ऐसे में कई नेताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में मुलाकात कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के दो दुश्मन देशों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. ट्रंप ने गुरुवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की. सबसे ज्यादा चर्चा पीएम शाहबाज और आर्मी के मुनीर के साथ ट्रंप की बंद कमरे में आधे घंटे की मुलाकात की हो रही है।
इन बैठकों में जहां अमेरिका और तुर्की प्रशासन के बीच सिविल न्यूक्लियर डील हुई. वहीं बंद कमरे में शहबाज और मुनीर से बैठक के बाद ट्रंप ने आसिम मुनीर को ‘ग्रेट गॉय’ कहा. अमेरिका प्रशासन का भारत के दोनों देशों से संबंध बनाना भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है, क्योंकि रूसी तेल और टैरिफ को लेकर दोनों देशों में पहले से तनाव है.
तुर्की के साथ न्यूक्लियर डील
तुर्की के ऊर्जा मंत्री अलपर्सलान बायरकटर ने गुरुवार को व्हाइट हाउस से बाहर आने के बाद मीडिया को बताया कि अमेरिका और तुर्की ने स्ट्रेटेजिक सिविल न्यूक्लेयर डील पर साइन किए हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एर्दोआन के साथ बैठक के बाद एक बड़ी घोषणा की बात कही थी.
यह कदम तुर्की के लिए एक जीत माना जा रहा है, क्योंकि पिछले डेमोक्रेटिक प्रशासन राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन को इतनी तर्जी नहीं दी गई थी.
रूस से तेल खरीद बंद करने का आग्रह
राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआ नपर रूस से तेल खरीद बंद करने का दबाव डाला है. ट्रंप ने कहा था कि वह एर्दोआन को F-35 जेट प्रोग्राम में फिर से शामिल करने पर विचार करेंगे. साथ ही जोर दिया कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह हमारे लिए कुछ करने जा रहे हैं या नहीं. तुर्की के रूस के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं और वह नाटों सदस्य भी है. ऐसे में ट्रंप एर्दोआन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने में एक खास सहयोगी के रूप में देख रहे हैं.
शहबाज और मुनीर को कह दिया ग्रेट लीडर
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. इस मुलाकात में शरीफ के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद थे, ट्रंप ने इससे पहले मुनीर को लंच पर व्हाइट हाउस बुलाया था. इस मुलाकात में विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों मेहमानों को महान नेता कहा. ट्रंप की इस टिप्पणी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते ट्रंप प्रशासन में मजबूत हो रहे हैं.
