दक्षिण कोरिया में चल रहे तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत के तीन पदक पक्के
नई दिल्ली/रायपुर, 26 सितंबर 2025। दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में चल रही पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कम से कम तीन पदक पक्के कर लिए हैं। गुरुवार, 25 सितंबर को पुरुषों के कंपाउंड ओपन वर्ग में अखिल भारतीय फाइनल और किशोर सनसनी शीतल देवी के महिला कंपाउंड फाइनल में पहुँचने के साथ ही भारत ने कम से कम तीन पदक पक्के कर लिए हैं।
पेरिस के पैराओलंपिक कांस्य पदक विजेता राकेश कुमार और अपेक्षाकृत नए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तोमन कुमार एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पुरुषों के कंपाउंड ओपन व्यक्तिगत वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुँच गए हैं। सेमीफाइनल में उनकी विपरीत जीत ने अखिल भारतीय फाइनल का रास्ता साफ कर दिया है, जो भारतीय पैरा तीरंदाजी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि इन दोनों में से एक एथलीट इस स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतेगा। फाइनल शनिवार, 27 सितंबर को निर्धारित किया गया है।
