• आस्था फाउंडेशन सोसाइटी में 200 करोड़ का घोटाला, फंसा एलएनसीटी का चौकसे परिवार

    आस्था फाउंडेशन सोसाइटी में 200 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले में एलएनसीटी के चौकसे परिवार का नाम सामने आया है. जांच में कई गड़बड़ियों का पर्दाफाश हुआ है.
    हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट :- 
    भोपाल/हैदराबाद, 14 सितंबर 2025. आस्था फाउंडेशन सोसाइटी में 200 करोड़ का घोटाला हुआ है.
     इस मामले में संस्था के पूर्व प्रेसिडेंट अनिल संघवी की  शिकायत पर  एलएनसीटी के जय नारायण चौकसे, अनुपम चौकसे, धर्मेंद्र गुप्ता, श्वेता चौकसे, पूनम चौकसे, पूजा चौकसे व आशीष जायसवाल समेत अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. जय नारायण चौकसे हाल ही में सोसाइटी में नए सिरे से हुए चुनाव में प्रेजिडेंट पद पर चयनित हुए हैं. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील भी दायर की गई है.

    यह लगे हैं  आरोप 
    सिंघवी ने एफआईआर की पुष्टि की है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी एक एडहॉक कमेटी बनाई थी. इसमें पूर्व जस्टिस भी शामिल थे. इस कमेटी द्वारा भी फॉरेंसिक ऑडिट कराया गया था. इसमें 200 करोड़ के घोटाले की पुष्टि हुई है. संघवी द्वारा भी 
    ऑडिट कराया गया था और इसमें भी यही बात सामने आई थी. जांच में यह पाया गया कि जनहित, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के बजाय परिवार और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया. साल 2021 से 2025 तक कई घोटाले किए गए. 

    इस तरह की गई ठगी 
    जांच में यह सामने आया कि 32 करोड़ का लोन आस्था फाउंडेशन के नाम पर लिया गया. लेकिन इसे चौकसे परिवार के ट्रस्ट एचके कलच्युरी ट्रस्ट के पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया गया. इनके द्वारा 21 दिन में आर यू 22 करोड़ का कर्ज़ पारिवारिक ट्रस्ट के कर्ज उतारने में इस्तेमाल किया गया. इन्होंने 8.22 करोड़ की फीस छात्रों से वसूली और इसका उपयोग निजी कंपनियों और परिवार के खातों में किया.
           यहां तक कि करीब 50 लाख की छात्रवृत्ति परिवार की कंपनी के खातों में चली गई. इन्होंने करीब  51 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन किया और यह राशि पूरी तरह से वापस नहीं आई. वहीं, निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों का भुगतान किया गया, लेकिन काम हुआ ही नहीं. दवा और किताबों की खरीदी में भी हेरा- फेरी की गई. 20 करोड़ का  अनसिक्योर्ड लोन दिया गया और 35 करोड़ खाते से निकाले गए.

    आस्था फाउंडेशन सोसाइटी की खबर पर एक नजर:- 
    ◆ आस्था फाउंडेशन सोसाइटी में 200 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व प्रेसिडेंट अनिल संघवी की शिकायत पर केस दर्ज है.
    ◆ सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एडहॉक समिति और फोरेंसिक ऑडिट में 200 करोड़ के घोटाले की पुष्टि हुई है.
    ◆ जांच में पाया गया कि आस्था फाउंडेशन का लोन चौकसे परिवार के ट्रस्ट के कर्ज चुकाने में  इस्तेमाल किया गया और छात्रों से वसूली गई फीस निजी कंपनियों के खातों में चली गई. 
    ◆ 32 करोड़ का लोन लिया गया, 50 लाख की छात्रवृत्ति  परिवार की कंपनी के खाते में गई और करोड़ों का भुगतान बिना काम किए किया गया.
    ◆ ईओडब्ल्यू ने विभिन्न धाराओं के तहत जय नारायण चौकसे और उन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.