• नेपाल में एक और यू टर्न! अब सुशीला कार्की ही बन सकती हैं पीएम, आधी रात को पलट गई बाजी

    नेपाल में संवैधानिक संकट बरकरार है. नेपाल का  अंतरिम प्रधानमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सस्पेंस कायम है. इस बीच खबर है कि सुशीला कार्की नेपाली पीएम की रेस में फिर सबसे आगे हो गई है. आधी रात को ही बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी.
    हैदराबाद से  समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट :-काठमांडू / नई दिल्ली/ हैदराबाद, 12 सितंबर 2025. नेपाल में सियासी संकट बरकरार है. Gen-z प्रदर्शन के बाद नेपाल की कमान  किसके हाथों में होगी, अब तक सस्पेंस से पर्दा नहीं है पाया है. Gen-z के विरोध प्रदर्शन के बाद ओली सरकार गिर गई. केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अंतरिम पीएम की तलाश जारी है. अंतरिम नेता चुनने को लेकर संवैधानिक संकट का समाधान ढूंढा जा रहा है. इस बीच नेपाल में एक और  यू टर्न देखने को मिला है. नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की एक बार फिर नेपाली अंतरिम पीएम की रेस में आगे हो गई है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में आधी रात को  हुई बैठक में  बाजी पलट गई. 
              जी हां, नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर कवायद जारी है. सूत्र बताते हैं कि इसे लेकर गुरुवार देर रात एक सीक्रेट बैठक हुई. यह बैठक  राष्ट्रपति भवन में हुई, जिसे शीतल निवास के नाम से जाना जाता है. इस अहम बैठक में नेपाली आर्मी प्रमुख अशोक राज सिग्देल और सुशीला कार्की मौजूद थी. उनके अलावा, स्पीकर, राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहल और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश सिंह राउत भी मौजूद थे. इस मीटिंग में कई मसलों पर  अलग-अलग संविधान विशेषज्ञों से बात हुई. बताया गया कि इस बैठक में भी यह  सहमति बनी है कि सुशीला कार्की को ही नेपाल की कमान दी जाए.

    आधी रात वाली मीटिंग में बदली बाजी!
    सूत्र बताते हैं कि सुशीला कार्की पर ही अब तक सहमति बनती दिख रही है. नेपाल में ओली की सरकार को उखाड़ने वाले Gen-z की भी पहली पसंद सुशीला कार्की ही हैं. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है और गुरुवार रात ही इस पर सहमति बनी है. आज यानी शुक्रवार को इसका ऐलान हो सकता है. काठमांडू के मेयर बालेन उर्फ बालेंद्र शाह का  भी सुशीला  कार्की को समर्थन है. सूत्रों का दावा है कि बालेन शाह चुनाव जीतकर पीएम बनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने खुद अंतरिम पीएम बनने के प्रस्ताव को ठुकराया है और सुशील कार्की का समर्थन किया है. 

    कैसे पीएम बनेगी सुशीला कार्की?
    प्रदत्त जानकारी के मुताबिक, नेपाल सरकार चलाने के लिए अंतरिम प्रमुख के चयन को लेकर गतिरोध को दूर करने के लिए आधी रात को संकट प्रबंधन दल की बैठक हुई. इस अशांति के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को शांति की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान खोजना है. सूत्र बताते हैं कि सुशीला कार्की  को पीएम बनाया जाएगा और पहले उन्हें संसद के उच्च सदन में पेश किया जाएगा.

    आज होगा आधिकारिक ऐलान!
    राष्ट्रपति पौडेल 2015 के संविधान के आधार पर समाधान पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजनीतिक अंतरिम प्रधानमंत्री का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन कार्की को  उच्च सदन में नामित कर  उन्हें पीएम बनाया जाएगा. खबर है कि यह घोषणा आज होने की संभावना है. यहां एक बात यह भी सामने आ रही है कि नेपाल में अगले 6 महीने में चुनाव कराने की जिम्मेदारी अंतरिम सरकार पर होगी.