सैफ अली खान पर हमला - अभी कोई हिरासत में नहीं: पुलिस बोली- जिसे पकड़ा, उसका लेना-देना नहीं
ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट:-- मुंबई/ हैदराबाद, 17 जनवरी, 2025. एक्टर सैफ अली खान पर हमले केस में जिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि इस केस में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. इससे पहले सुबह करीब 11 बजे न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक फुटेज जारी किया था. इसमें बताया गया था कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को पुलिस पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाई है.
इसका नाम शाहिद बताया गया था. कहा गया था कि उस पर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 मामले दर्ज हैं. इस बीच मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और सीओओ डॉ नीरज उतमानी शुक्रवार को बताया कि सैफ को आईसीयू से अस्पताल के विशेष रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. वे अब खतरे से बाहर हैं. सैफ अली खान पर बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था. उन्हें गले,
पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था. उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था.
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उतमानी ने बताया कि सैफ की रीड़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था. सर्जरी करके इसे निकाला गया है. डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में 2 मिमी चाकू और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था.
रीढ़ से निकल गए चाकू की तस्वीर
लीलावती हॉस्पिटल में सर्जरी करके सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास फंसा चाकू का यह टुकड़ा ऑपरेशन करके निकाला गया.
सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन देंगे ने बताया,
"सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे. उनके हाथ पर 2 घाव थे. एक घाव गर्दन पर भी था. जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है. स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है. सैफ को इंफेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है. डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी."
बिल्डिंग के 2 फुटेज, इनमें संदिग्ध के दिखने का दावा. मेड ने बताई हमले की कहानी, कहा - एक करोड़ मांगे थे
यह घटना सैफ - करीना के बच्चों तैमूर- जेह के कमरे की है. कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फ्लिप उर्फ लीमा मौजूद थी. उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे. सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया.
हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई. उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी. अचानक एक व्यक्ति ने हमला कर दिया और चुप रहने के लिए कहा. इस बीच दूसरी मेड भी आ गई.
हमलावर बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड़ रुपए की डिमांड की. इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हो रही थी. हमले के वक्त घर में 3 महिलाएं और 3 पुरुष नौकर थे. इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में 8 वीं मंजिल पर रहते हैं. हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए. घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसीलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे.
16 जनवरी की रात करीना घर के बाहर दिखी थी
हमले की रात का अपार्टमेंट के बाहर करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही है. हमले से पहले करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी . इसमें उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी और डिनर की जानकारी दी थी.
