बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता बने राज्य अनूसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष
रायपुर, 25 अक्टूबर 2025। बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता रूपसिंह मंडावी को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके पहले 1 साल तक अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त था। पिछली बार सरगुजा से भानुप्रताप सिंह को जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। इस बार बस्तर को मौका मिला है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के पश्चात आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने शनिवार को रूपसिंह मण्डावी को अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल पढ़ें आदेश..
