महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर छिड़ा संग्राम, जानें बिहार में किसकी क्या है डिमांड
कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें जीती थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस करीब 50 सीटों पर दावेदारी कर सकती है. सीपीआई ने बताया कि पार्टी 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को
सौंप दी है.
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट:--पटना/ हैदराबाद, 30 जुलाई, 2025. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा तेज हो गई है, लेकिन सभी सहयोगी दलों की बढ़ती राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते आम सहमति बनाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन के घटक दलों की कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है.
इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश देते हुए लिखा, "विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर हमारे गठबंधन सहयोगी चुनाव लड़ेंगे."
डिप्टी सीएम पद पर भी नजर
मुकेश सहनी ने यह भी साफ कर दिया कि वह उपमुख्यमंत्री पद की भी मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि एक मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम बने? यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात होगी. हालांकि, वीआईपी के पास वर्तमान विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है, क्योंकि इसके सभी चार विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
आरजेडी रखेगी सबसे अधिक सीटों पर दावा
गठबंधन में सबसे बड़ा दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) है, जिसने 2020 के विधानसभा चुनाव में
144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटों पर जीत हासिल की. जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. राजनीतिक विश्लेषण को का मानना है कि आरजेडी इस बार भी इसी संख्या को बरकरार रखना चाहेगी.
कांग्रेस और वाम दलों की भी मांग कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें जीती थी. सूत्र बताते हैं कि इस बार कांग्रेस करीब 50 सीटों पर दावेदारी कर सकती है. जबकि की भाकपा (सीपीआई ) राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि पार्टी ने 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी है. पिछली बार 6 सीटों पर चुनाव लड़कर 2 पर जीत दर्ज की थी. वहीं,
सीपीआई (एमएल ) ने इस बार 40 से 50 सीटों पर नजरें गड़ा रखी है. पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि पार्टी 2020 में लड़ी गई 19 से अधिक सीटों पर दावा ठोकेगी. पिछली बार उसे 12 सीटों पर जीत मिली थी.
अब तक पांच बैठकें हुई
इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति अब तक पांच बैठकें कर चुकी है. हाल की बैठक में सभी दलों ने सीटों को लेकर खुलकर चर्चा की. समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा, "गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई है. सभी दलों ने उन सीटों की सूची साझा की है जिन पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझ जाएगा."
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान से आंतरिक मतभेद और स्थानीय स्तर पर असंतोष बढ़ सकता है. कई दल अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सीटों की मांग कर रहे हैं, भले ही उनका जमीनी आधार सीमित हो.
प्रशांत किशोर उतारने लगे पार्टियों से शराब बैन का नशा, बहुमत की राय से तेजस्वी भी
चीयर्स...
बिहार में चुनाव जीतने पर शराब बंदी खत्म करने के प्रशांत किशोर के खुले ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों पर छाया शराब बैन का नशा उतरने लगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो शराब पर बहुमत की राय
के साथ रहेंगे.
