स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच ने मनाया हैदराबाद मुक्ति दिवस
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट:-
हैदराबाद, 19 सितंबर 2025. स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच और आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में देवनी बाग, कंदास्वामी लेन, हनुमान टेकड़ी, सुल्तान बाजार स्थित विद्यालय परिसर में 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. चंद्रदेव कवडे, अध्यक्ष हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद ने निजाम शासन के अत्याचारों, दमनकारी नीतियों से छुटकारा पाने के लिए हुतात्मा ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए बताया कि उन्हीं के कारण यह पोलिस एक्शन कर हैदराबाद राज्य को भारत गणराज्य में सम्मिलित किया.
इस मौके पर विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने भी हैदराबाद मुक्ति दिवस पर प्रेरणादायक शब्द कहे और बताया कि कैसे इस पुलिस एक्शन को आर्य संगठनों के कारण सफलता मिली, जिसकी तारीफ सरदार वल्लभभाई पटेल ने की थी और इसका श्रेय आर्य समाज को ही दिया. मनीषा रानी द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय देने के बाद हार्दिक कन्या विद्यालय के मंत्री प्रदीप जाजू ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जबकि मंच की गतिविधियों का विस्तृत विवरण पंडित गंगाराम मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अपने - अपने पूर्व जनों द्वारा सुने गए एवं पुस्तकों द्वारा पढ़े गए संस्मरण मुनि, प्रताप रूद्र, गंगाराम मंच के मंत्री श्रुतिकांत भारती व मुख्य अतिथि चंद्रदेव कवडे प्रस्तुत किया. अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
