दुर्घटना में एक हाथ खोने वाले श्रमिक अमर सिंह की विधायक महिपाल रेड्डी ने की आर्थिक मदद
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह रिपोर्ट:-
पटानचेरु / हैदराबाद, 14 सितंबर 2025. विशिष्ट समाजसेवी राजन सिंह के प्रयास से यहां के साईंबाबा फैक्ट्री में अचानक हुई दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खोने वाले श्रमिक 59 वर्षीय अमर सिंह को पटानचेरु विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी ने शहर स्थित कैंप कार्यालय में फैक्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ आर्थिक मदद की और हादसे में एक हाथ खोने वाले श्रमिक अमर सिंह को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उन्हें हर संभव मदद करेंगे. विधायक महिपाल रेड्डी ने 25 लाख रुपए का मुआवजा भी दिलाया.
इस तरह से मानवीय सेवा और सार्थक पहल के लिए महाराणा प्रताप सेवा समिति अतापुर, हैदराबाद तेलंगाना की ओर से विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और विशिष्ट समाजसेवी राजन सिंह का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया और मोती माला, शाल और पुदीना के हार भेंट कर सम्मान किया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप सेवा समिति अतापुर, हैदराबाद, तेलंगाना के संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर विजय दिनेश सिंह, सचिन प्रताप गौरव सिंह, ठाकुर राजन सिंह, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, अधिवक्ता सत्यनारायण व यशवंत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
