• अब रेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर हुआ लीक! 19 अफसर समेत 17 लोको पायलट अरेस्ट

    पीडीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार के आरोप में  सीबीआई ने  26 रेल कर्मियों को  हिरासत में ले लिया, जिसमें सीनियर डीईई सुशांत पाराशर और सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह शामिल है. वहीं, 1.17 करोड़ रुपए बरामद भी हुए.
    ब्यूरो चीफ  देहाती विश्वनाथ की  यह खास रिपोर्ट :--चंदौली / लखनऊ/ हैदराबाद, 5 मार्च, 2025. पीडीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. प्रमोशन के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्न  उपलब्ध कराने के नाम पर रुपए लेने के आरोप में  सीबीआई ने मंगलवार को पीडीडीयू रेल मंडल के दो सीनियर अधिकारी डीईई (परिचालन) सुशांत पाराशर  और सीनियर डीपीओ  सुरजीत सिंह  समेत 17 लोको पायलट और 26 रेल कर्मियों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान सीबीआई की टीम ने  दोनों अधिकारियों के लैपटॉप  व कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज  जब्त किए.
            आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारियों  और रेल कर्मियों को अपने साथ वहां से लेकर  लखनऊ के लिए रवाना हो गई. नगर स्थित रेलवे इंटर कॉलेज में मंगलवार को मुख्य लोगों को निरीक्षक के  17 पदों के लिए विभागीय परीक्षा होनी थी. परीक्षा में शामिल होने वाले 19 लोको पायलेट  को नगर के कालीमहाल स्थित एक लॉन के अलावा सिद्धार्थपुर कॉलोनी स्थित रेल कर्मियों के घर ठहराया गया था. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इन लोको पायलटो से  प्रमोशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के  प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर 6 से 9 लाख रुपए की रकम वसूली गई थी.
    सीबीआई से की गई थी शिकायत
    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, डीडीयू  रेल मंडल में तैनात एक लोको पायलट ने प्रमोशन के लिए आयोजित परीक्षा में पास करने के नाम पर रुपए मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से की थी. मामले की जांच करते हुए सीबीआई  ने पहले पूरे मामले की पड़ताल की और बाद में संदिग्ध रेल कर्मियों के  घरों की रेकी की और सबूत इकट्ठा करने के बाद सोमवार को एक साथ कई जगहों पर  छापेमारी की. 
            सीबीआई ने  डीआरएम कार्यालय में तैनात रेल कर्मियों को घरों में नजर बंद कर दिया और उनसे घंटों पूछताछ के बाद देर रात सिद्धार्थपुर कॉलोनी स्थित  रेल कर्मियों के साथ-साथ  कालीमहाल स्थित एक लॉन में ठहरे 17 लोको पायलटों को  धर दबोचा. टीम ने रेल कर्मी  संजय मिश्रा, नीरज वर्मा, अजीत सिंह, राकेश कुमार, अनीश कुमार के साथ सीनियर डीईई (परिचालन) सुशांत पाराशर, सीनियर डीपीओ  सुरजीत सिंह को उठाकर  अपने साथ ले गई.
    रेलवे बोर्ड तक मचा  हड़कंप
    टीम ने सभी रेल कर्मियों और अधिकारियों से डीआरएम कार्यालय में  नजरबंद कर पूछताछ शुरू की. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने सभी को हिरासत में ले लिया और  अपने साथ वाहन में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई. सीबीआई की इस कार्रवाई से  मंडल रेल कार्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मचा हुआ है.