• ब्रजराजनगर सचेतन नागरिक समाज द्वारा नूआखाई मिलन समारोह संपन्न

    हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ के साथ रिपोर्टर राजेश साव की रिपोर्ट:- 
    झारसुगुड़ा / हैदराबाद, 8 सितंबर 2025. झारसुगुड़ा जिला क्षेत्र में ब्रजराजनगर स्थित पूर्वांचल सांस्कृतिक केंद्र में सचेतन नागरिक समाज द्वारा बीते दिनों समाज के संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी शशि भूषण पात्र के नेतृत्व में 'नूआखाई ' भेटघांट कार्यक्रम मिलन समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान भजन गायक और गायिकाओं शिवकुमार, सीता देवी एवं संबलपुरी गायिका सुशिता नायक को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
            इस मौके पर इलाके के वरिष्ठ पत्रकार अमरचंद गोयल, राजेश साव समेत समाजसेवी तथा कार्यक्रम के आयोजन शशि भूषण पात्र, डीके साहु, विमलेश सिंह, राजेश सिंह प्रमुख मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे ने नूआखाई जुहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.