• अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, देखकर रोने लगी पत्नी, एक्टर ने कराया चुप

    "पुष्पा 2" की सक्सेस के बीच  हाल ही में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के  संध्या थियेटर  मामले में पुलिस ने  आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें गिरफ्तार होता देख  उनकी पत्नी रोती नजर आ रही है.
    ब्यूरो प्रमुख  देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट:--हैदराबाद,13 दिसंबर, 2024. अल्लू अर्जुन इस वक्त  अपनी फिल्म "पुष्पा 2" की सक्सेस को  एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर  तहलका मचाया हुआ है. सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म ने करीब एक हफ्ते में ही  1000 करोड़ रुपए से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई कर  ली है जो फिलहाल थमती हुई तो नहीं दिख रही. लेकिन इस बीच  अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
    अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार 
    दरअसल,  4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में  पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संध्या थियेटर  प्रबंधन, अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने कहा था कि  पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम  प्रीमियम के लिए आएगी. ऐसे में आज शुक्रवार तड़के अल्लू अर्जुन को इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में ले लिया है, जहां मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.