• पुष्पा 2: श्रीवल्ली का सस्पेंस खत्म, पुष्पा 3 में क्या होगा नया ट्वीस्ट

    पुष्पा 2 ने श्रीवल्ली की मौत के सस्पेंस को खत्म करते हुए रोमांस और  एक्शन का  नया लेवल पेश किया  है. तीसरे पार्ट के हिंट्स भी मिले हैं. 
    ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की  यह खास रिपोर्ट :-- हैदराबाद, 7 दिसंबर,  2024. साल 2024 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म  पुष्पा 2  आखिरकार  5 दिसंबर को रिलीज हो गई. अल्लू अर्जुन  और रश्मिका मंदाना की यह धमाकेदार फिल्म अपने पहले  ही दिन धूम मचा दी. पुष्पा : द राइज की जबरदस्त सफलता के बाद, इसके सीक्वल ने भी दर्शकों की  उम्मीदों पर  खरा उतरते हुए सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. 
    क्या सच में श्रीवल्ली की होगी मौत?
    फिल्म की रिलीज से पहले सबसे बड़ा सवाल था कि क्या इस बार श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी? फैन्स इस सस्पेंस से परेशान थे कि कहीं पुष्पा 2 में  श्रीवल्ली को  अलविदा तो नहीं कहना पड़ेगा. लेकिन, अब यह सस्पेंस  खत्म हो गया है, फिल्म में श्रीवल्ली की मौत नहीं दिखाई गई है,  बल्कि इस बार उनका और पुष्पाराज का रोमांस नए लेवल पर देखने को मिला है.
    रोमांस और एक्शन का डबल धमाका
    अल्लू अर्जुन और  रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने इस बार भी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. जहां पुष्पाराज का दमदार एक्शन ने पूरे फिल्म को बांध कर रखता है, वहीं श्रीवल्ली के साथ उनके इमोशनल और रोमांटिक सीन्स फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. 
    पुष्पा 3 में होगी  श्रीवल्ली की वापसी?
    फिल्म में एक और बड़ा  ट्वीस्ट यह है कि श्रीवल्ली मां बनने वाली है, यह हिंट साफ तौर पर  इशारा करता है कि श्रीवल्ली को लेकर  पुष्पा 3 में  बड़ी कहानी बनने वाली है. फैन्स के लिए यह खुशखबरी है कि रश्मिका मंदाना का यह प्यारा किरदार अगले पार्ट में  भी दिखाई देगा.
    पुष्पा 2 के लिए पहली पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन 
    पुष्पा 2 : द रूल रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन पुष्पा के लिए पहली पसंद अल्लू अर्जुन नहीं,  बल्कि महेश बाबू थे. अल्लू अर्जुन ने  अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से  पुष्पा को एक  कल्ट फिल्म बना दिया है. लेकिन अल्लू अर्जुन निर्देशक सुकुमार की पहली पसंद नहीं थे, पुष्पा का आईकॉनिक  किरदार पहले किसी  और सुपरस्टार को  ऑफर किया गया था. 
    पुष्पा 2 : रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में 
    5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 : द रूल भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म के लिए तैयार है. 500 करोड़ रुपए के भारी भरकम  बजट पर बनी इस फिल्म ने  एडवांस बुकिंग में ही  100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. शुरुआती दो दिन में ही पुष्पा-2 ने वर्ल्ड वाईड 294 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं भारत में 174 करोड़ का बिजिनेस किया है। हिंदी वर्जन में  पुष्पा-2 को रिकॉर्ड 77 करोड़ की ओपनिंग मिली है।
    फैन्स को क्या है उम्मीदें?
    पुष्पा 2 न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि कहानी और किरदारों के स्तर पर भी  एक अलग ऊंचाई छूने की  उम्मीद कर रही है. जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अपने-अपने किरदार दोहराने वाले हैं, वहीं फिल्म का एक्शन और ड्रामा दर्शकों को फिर से एक बड़े सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.