अतापुर में सात दिवसीय "श्री कृष्ण कथा" 14 से 20 सितंबर तक
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट:
अतापुर / हैदराबाद, 3 सितंबर 2025. दिव्या ज्योति परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय "श्री कृष्ण कथा" का आध्यात्मिक आयोजन आगामी 14 से 20 सितंबर 2025 तक यहां के अतापुर स्थित श्री चिन्ना अनंतगिरि शिवालयं पिलर नंबर 143 हैदराबाद में होगा. इस दिव्य आयोजन की जानकारी देते हुए दिव्या ज्योत परिवार से जुड़े श्रद्धालु सुरेश मोदी ने हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल 'आज की आवाज' को बताया कि "श्री कृष्ण कथा" के कथा वाचक परम पूज्य आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी प्रदीपानंद जी होंगे. अतः सभी सज्जनों से विनीत आग्रह है कि सात दिवसीय "श्री कृष्ण कथा" का अवश्य रसपान करें और इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनावें.
