प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदोन्नत हुए चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लगातार तबादला कर रही है।मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के बाद बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य शासन के गृह विभाग ने जिन सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है उनमें एक डीआईजी और एक एसपी भी हैं।
लखनऊ, 18 सितंबर 2025। योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लगातार तबादला कर रही है।मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के बाद बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बीते दिनों पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने जिन सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, उनमें एक डीआईजी और एक एसपी भी हैं। शासन ने डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देव रंजन वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनको डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद से पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर भेजा गया था। उनका तबादला निरस्त कर उनको पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती प्रदान की गई है।
सेनानायक, एसडीआरएफ, लखनऊ डा. सतीश कमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर सम्बद्ध किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मेरठ के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेट कानपुर नगर, ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पलिस अधीक्षक, अमेठी से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर तैनाती मिली है।
