नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए आर्मी जेन z की बातचीत जारी, कुलमान घीसिंग का नाम आगे,सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं
नेपाल के काठमांडू में हिंसा के बाद गुरुवार को हालात कंट्रोल में है. इसके बाद भी आर्मी ने एहतियातन राजधानी और उससे सटे इलाकों में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रखा है.
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट:-
काठमांडू/ नई दिल्ली/ हैदराबाद, 11 सितंबर 2025. आर्मी हेडक्वार्टर में देश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिश को लेकर जेन z और अफसरों के बीच दूसरे दाऊद की बातचीत सुबह 10:30 बजे शुरू हुई. इससे पहले बुधवार शाम को भी पहले दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला था. आर्मी चीफ ने सभी पार्टी और नेताओं से राय देने को कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत में नेपाल के लाइट मैन कहे जाने वाले कुलमान घीसिंग पीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, सुशीला कार्की के नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है. अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. यहां हिंसा में अब तक 34 मौतें हुई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं.
नेपाल पुलिस ने 1455 फरार कैदियों को पकड़ा, प्रदर्शन के दौरान भागे थे
नेपाल में देशभर की जेलों से भागे 14507 कैदियों में से 1455 को नेपाल पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया है. पुलिस प्रवक्ता और डीआईजी विनोद धीमरे के मुताबिक, यह कैदी जेन z प्रदर्शनों के दौरान जेल तोड़कर और आगजनी करके भागे थे. हालांकि, अभी भी 12852 कैदी फरार हैं.
आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर भिड़े जेन z प्रदर्शनकारियों के गुटों के बीच भिड़ंत हुई है.
प्रदर्शनकारियों का एक गुट आर्मी मुख्यालय में बातचीत का विरोध कर रहा है. इस गुट की मांग है कि नए पीएम को लेकर बातचीत आर्मी मुख्यालय की बजाय राष्ट्रपति भवन में हो.
कुलमान घीसिंग के बारे में जानिए
कुलमान घीसिंग को नेपाल में बिजली कटौती की समस्या को खत्म करने के लिए जाना जाता है. साल 2016 में जब वे नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने तो देश में बिजली की समस्या आम थी. 18-18 घंटे तक बिजली की कटौती होती थी. अगले 2 साल में ही उन्होंने पूरे देश में बिजली की समस्या को खत्म कर दिया.
कुलमान घीसिंग का नाम पीएम पद के लिए सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम पद के लिए अब कुलमान घीसिंग का नाम सामने आ रहा है. इससे पहले सुशीला कार्की का नाम पीएम दावेदार के तौर पर माना जा रहा था. लेकिन जेन z के एक गुट ने घीसिंग का नाम आगे किया है, मगर अभी चर्चा ही चल रही है. फिलहाल, किसी नाम पर सहमति नहीं बन सकी है.
नेपाली कांग्रेस महासचिव बोले - पार्टी से गलतियां हुई, माफी मांगी
नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने गुरुवार सुबह भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के घटनाक्रमों में उनसे और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य सदस्यों से गलतियां हुई. थापा ने कहा कि उन्होंने कई बार सोशल मीडिया बंद न करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने उनकी बात नहीं मानी. उन्होंने कहा, "मैं अब पार्टी नेता के रूप में नहीं बोल रहा. अब मैं पीछे की सीट पर बैठूंगा." उन्होंने अपनी गलतियों के लिए बार-बार माफ़ी मांगी और कहा, "मैं बदलाव का वादा करता हूं."
