सैफ अली खान के स्टाफ का परिचित निकला हमलावर? जानें कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस...मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि शहर के घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे हमला हुआ. ऐसे में  उन्होंने रात 12 बजे से लेकर तड़के 2.30 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया है. हालांकि, इस बीच कोई भी शख्स  घर के अंदर जाता नहीं दिखा, जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने  आधिकारिक बयान में कहा है, कि "बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी तक जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से बांद्रा (पश्चिम) स्थित सैफ अली खान के घर "सतगुरु शरण" के अंदर जाता दिखा. संदिग्ध ने ऊपर जाने के लिए  सीढ़ियों का इस्तेमाल किया." दीक्षित गोदाम ने कहा, "आरोपी अभी भी फरार है और अपराधी का पता लगाने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से 6 पुलिस टीमें बनाई गई है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच  भी जांच कर रही है और उस संदिग्ध को  पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने अभिनेता के घर में घुसकर  चाकू घोंपा है."       मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावर कथित तौर पर सैफ के स्टाफ से जुड़ा हुआ है. उनके हाउस हेल्पर का परिचित है. बता दें, अभी पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है. बांद्रा पुलिस के एक  अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका  एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने रात करीब 2 बजे से पहले लुटेरे को देखा था. लीमा की ही आवाज सुनकर  सैफ उठकर बाहर आए थे और लुटेरे से अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी.सैफ पर हमला करने वाले की पहले मेड से हुई थी हाथापाई, सीढी से भागा, छठे फ्लोर के...सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले की  तलाश जारी है. इस बीच खबर है कि वह सीसीटीवी फुटेज में छठवीं मंजिल पर दिखाई दिया. सैफ और करीना 12वीं मंजिल पर रहते हैं. माना जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लिफ्ट न लेकर सीढियों से भाग निकला. सैफ के साथ यह वारदात 2 बजे के आसपास हुई थी. उनकी मेड ने  सबसे पहले आरोपी को देखा था. अब मुंबई पुलिस जांच कर रही है.हमले में घायल सैफ को ऑटो से अस्पताल लेकर भागे थे बड़े बेटे इब्राहिमसैफ अली खान पर देर रात  चोरी के इरादे से  घर घुसे शख्स ने  तेजधार चाकू से  हमला कर दिया. जिसमें उन्हें काफी चोटें आ गई. खबर है कि, अस्पताल ले जाने के लिए घर पर कार रेडी नहीं थी  तो उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने  उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया." />
  • सैफ अली खान के घर में ही छिपा था हमलावर, सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

    सैफ अली खान के घर देर रात घुसे शख्स ने  उन पर हमला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में लेट नाइट  किसी की एंट्री नहीं हुई. इसलिए माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला पहले से ही उनके घर में...
    ब्यूरो चीफ  देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.:---
    मुंबई/ हैदराबाद, 16 जनवरी, 2025. सैफ अली खान के घर चोर कैसे घुसा, यह बात किसी को समझ नहीं आ रही. पुलिस घटना की तफ़्तीश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से  मालूम पड़ता है कि  आधी रात के बाद उनकी बिल्डिंग में किसी की एंट्री  नहीं हुई. अब माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला पहले से ही उनके घर में छिपा था. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, आरोपी चोरी की इरादे से सैफ के घर आया था. सैफ के जागने पर हाथापाई हुई. चोर के हमले से सैफ घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.
    पहले से  छिपकर बैठा था हमलावर?
    सैफ अली खान पर  रात करीब 2 बजकर 30 मिनट के आसपास हमला हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में  आधी रात के बाद बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखाई दिया. अब पुलिस कयास लगा रही है कि हमलावर शायद पहले ही उनके घर में छिपकर बैठा था और मौका पाकर  देर रात वारदात को अंजाम दिया.
    सैफ से हुई  हाथापाई 
    पुलिस के बयान के मुताबिक, "एक्टर सैफ अली खान के घर देर रात एक अज्ञात शख्स  घुसा था. उसकी सैफ से हाथापाई हुई.
    इस दौरान उसने सैफ पर चाकू से हमला किया." सैफ को रात करीब 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ट्रीटमेंट चल रहा है. हमलावर चोरी के इरादे से सैफ के घर घुसा था, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. 
    कहां थी करीना
    मुंबई पुलिस आसपास की  बिल्डिंग  और इलाके में स्निफर डॉग्स लेकर जांच कर चुकी है. वहीं, सैफ के घर काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त सैफ की पत्नी  करीना कपूर खान घर पर नहीं थी. वह सोनम कपूर व रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थी. करीना के इंस्टा पर स्क्रीनशॉट भी है. लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर के बयान के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे सेल्फ का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. सैफ की बॉडी में  चाकू का टुकड़ा मिला है उनको कई चोटें आई है. हालांकि, सैफ हाथ - पैर हिला पा रहे हैं. मतलब रीढ़ की हड्डी सुरक्षित है. जबकि सैफ और करीना की टीम की तरफ से अब तक सिर्फ इतना ही बयान आया है कि  सैफ का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. पुलिस जांच कर रही है. वह मीडिया को अपडेट बाद में देंगे.
    सैफ अली खान के स्टाफ का परिचित निकला हमलावर? जानें कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस...
    मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि शहर के घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे हमला हुआ. ऐसे में  उन्होंने रात 12 बजे से लेकर तड़के 2.30 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया है. हालांकि, इस बीच कोई भी शख्स  घर के अंदर जाता नहीं दिखा, जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने  आधिकारिक बयान में कहा है, कि "बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी तक जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से बांद्रा (पश्चिम) स्थित सैफ अली खान के घर "सतगुरु शरण" के अंदर जाता दिखा. संदिग्ध ने ऊपर जाने के लिए  सीढ़ियों का इस्तेमाल किया." दीक्षित गोदाम ने कहा, "आरोपी अभी भी फरार है और अपराधी का पता लगाने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से 6 पुलिस टीमें बनाई गई है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच  भी जांच कर रही है और उस संदिग्ध को  पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने अभिनेता के घर में घुसकर  चाकू घोंपा है."
           मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावर कथित तौर पर सैफ के स्टाफ से जुड़ा हुआ है. उनके हाउस हेल्पर का परिचित है. बता दें, अभी पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है. बांद्रा पुलिस के एक  अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका  एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने रात करीब 2 बजे से पहले लुटेरे को देखा था. लीमा की ही आवाज सुनकर  सैफ उठकर बाहर आए थे और लुटेरे से अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी.
    सैफ पर हमला करने वाले की पहले मेड से हुई थी हाथापाई, सीढी से भागा, छठे फ्लोर के...
    सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले की  तलाश जारी है. इस बीच खबर है कि वह सीसीटीवी फुटेज में छठवीं मंजिल पर दिखाई दिया. सैफ और करीना 12वीं मंजिल पर रहते हैं. माना जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लिफ्ट न लेकर सीढियों से भाग निकला. सैफ के साथ यह वारदात 2 बजे के आसपास हुई थी. उनकी मेड ने  सबसे पहले आरोपी को देखा था. अब मुंबई पुलिस जांच कर रही है.
    हमले में घायल सैफ को ऑटो से अस्पताल लेकर भागे थे बड़े बेटे इब्राहिम
    सैफ अली खान पर देर रात  चोरी के इरादे से  घर घुसे शख्स ने  तेजधार चाकू से  हमला कर दिया. जिसमें उन्हें काफी चोटें आ गई. खबर है कि, अस्पताल ले जाने के लिए घर पर कार रेडी नहीं थी  तो उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने  उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.