• रात-रातभर जागकर महीनों जिससे किया चैट, डेट पर मिलने पहुंचा तो युवक को दिन में दिखने लग गए तारे!

    पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए फेक नाम से इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर महिला ने दोस्ती की, फिर महीनों चैटिंग के बाद जब महिला ने रंगे हाथ पति को डेट पर रेस्टोरेंट बुलाया, जहां बीवी को सामने देख पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. 
    ग्वालियर, 13 मार्च 2025। पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए फेक नाम से इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर महिला ने दोस्ती की, फिर महीनों चैटिंग के बाद जब महिला ने रंगे हाथ पति को डेट पर रेस्टोरेंट बुलाया, जहां बीवी को सामने देख पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया
    वफादारी टेस्ट में फेल हुए पति के खिलाफ महिला थाना पहुंची महिला ने अपने पति के चरित्र पर शंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई.
            हरकत में आई पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाया. थाने में पत्नी को सामने देखकर शर्मसार हुए पति ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगी और गलती नहीं दोहराने की कसम खाई.
    शादी के 1 साल बाद महिला को पति पर शक हो गया
    रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर शहर की पीड़ित महिला की शादी एक साल पहले हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद महिला को पति पर शक होने लगा था कि वह अन्य महिलाओं से भी बात करता है. चालाक पत्नी ने पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए उसे रंगहाथ पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन दोस्ती कर ली.
    महीनों ऑनलाइन चैट के बाद पति को डेट पर बुलाया
    कई महीनों तक ऑनलाइन चैटिंग करने के बाद हसबैंड ने महिला से डेट पर बुलाया. डेट वाले दिन एक रेस्टोरेंट में जब हसबैंड पहुंचा तो पायल की जगह मौके पर उसकी पत्नी खड़ी  मिली,जिसे देखते ही पति के पैरों तलों जमीन खिसक गई. पति को रंगों हाथ पकड़ने के बाद महिला भागकर महिला थाना पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया.
    महिला ने दिखाए पति की आपत्तिजनक चैटिंग के सुबूत
    महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया और मामले में पूछताछ की तो आरोपी पति आरोपों से साफ-साफ मुकर गया, लेकिन जब पत्नी ने पुलिस के सामने चैटिंग के सबूत पेश किए, तो पति की हेकड़ी निकल गई. पुलिस को दिए सबूत में हसबैंड और फेक प्रोफाइल पायल के बीच कई आपत्ति जनक चैटिंग उजागर हुई.