• भाई की मौत बर्दाश्त नहीं हुई, युवक ने कहा ‘भगवान से लड़ने जा रहा हूं’ और खुद को गोली मार ली

    मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से दो भाइयों के अटूट रिश्ते की एक मार्मिक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत से गहरा सदमा लगने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो नोट भी बनाया, जिसमें उसने कहा — “मैं भगवान से लड़ने जा रहा हूं, ताकि हम दोनों एक साथ अगला जन्म ले सकें।” यह घटना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई।
    छतरपुर, 22 अक्टूबर 2025। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय राजेश मिश्रा ने अपने भाई धीरेन्द्र की मौत के बाद मंगलवार सुबह खुद को गोली मार ली। धीरेन्द्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे और कुछ दिन पहले सतना जिले के मैहर तिगेला के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इस घटना से राजेश पूरी तरह टूट गया था और उसने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में उसने कहा, “भाई की मौत मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। अब मैं भगवान से लड़ने जा रहा हूं, हम दोनों साथ जन्म लेंगे।”
            परिजनों के मुताबिक, राजेश और धीरेन्द्र बचपन से ही एक-दूसरे के बेहद करीब थे। धीरेन्द्र की मौत के बाद से राजेश लगातार गुमसुम था और उसने किसी से बातचीत करना भी बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह उसने खुद को कमरे में बंद किया और लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। परिजन जब तक पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
            घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने राजेश के मोबाइल से मिले वीडियो नोट को जांच में शामिल कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मृतक युवक अपने चचेरे भाई की मृत्यु से गहराई से आहत था।
              पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया। फिलहाल दोनों परिवारों में गम का माहौल है और पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना की चर्चा है।