मुंबई में महिलाओं ने हाथ में सिंदूर लेकर भारत - पाक क्रिकेट मैच का किया विरोध
एशिया कप 2025 के भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत और नेता संजय निरुपम ने शहीदों की शहादत का हवाला देते हुए क्रिकेट मैच का विरोध कर रहे हैं. नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी स्तर पर खेलने देश की भावनाओं के खिलाफ है.
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट:-
मुंबई/ हैदराबाद, 15 सितंबर 2025. एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने इसे शहीदों के अपमान से जोड़ते हुए विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम आतंकी हमले में हिंदू होने पर लोगों को मौत के घाट उतारा गया, 26 महिलाएं विधवा हो गई, तब क्या पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही है? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी की पीड़ा देख कर भी हम पाकिस्तान से खेलेंगे?
सावंत ने कहा कि शिवसेना की महिला शाखा ने तय किया है कि वे अपना सिंदूर इकट्ठा कर पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपेंगी, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि शहादत की आंच को अनदेखा कर क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ किसी भी स्तर पर दोस्ताना व्यवहार देश के शहीदों की शहादत के खिलाफ है.
संजय निरूपम का बयान
इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा कड़वाहट भरे रहे हैं. पाकिस्तान की विदेश नीति हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाने की रही है. उसने आतंकियों को पनाह दी, उन्हें फंडिंग दी और निर्दोष और भारतीयों पर हमले करवाए. निरुपम ने स्पष्ट कहा कि खेल, संस्कृति या कूटनीति किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से संबंध नहीं होने चाहिए.
बीसीसीआई और आईसीसी पर उठाए सवाल
संजय निरुपम ने हालांकि यह भी कहा, बीसीसीआई और आईसीसी का तर्क है कि भारत ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय मैच रोकने का फैसला लिया है, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में भारत का बहिष्कार टीम को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बावजूद उन्होंने जोर देकर कहा कि जब बात देश की भावनाओं की आती है, तो ऐसे मैचों का विरोध करना जरूरी है.
मुंबई में महिलाओं ने हाथ में सिंदूर लेकर भारत - पाक क्रिकेट मैच का विरोध किया. मुंबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एशिया कप क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए शिवसेना ने मुंबई की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने मैच के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदूर भेजने के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए चंदा भी एकत्रित किया. वहीं प्रदर्शन में सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया, उनके हाथों में सिंदूर था. कई क्रिकेटरों ने भी मैच के विरोध में अपनी सहमति जताई है.
शिवसेना का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी हमले के बाद यह मैच नहीं होना चाहिए. पुलिस ने प्रदर्शन पर नजर रखी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सुनिश्चित किया. देश में भारत- पाक मैच का टीवी तोड़कर विरोध और पीएम को सिंदूर भेजा
एशिया कप 2025 में रविवार को दुबई में भारत और पाक के बीच मैच हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच है. हालांकि देशभर के क्रिकेट प्रशंसक बंटे हुए हैं. कहीं विरोध हो रहा है, तो कहीं टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजा की जा रही थी. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. उधर, महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को सिंदूर भेजा, साथ ही बीसीसीआई के लिए चंदा मांगा.
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन ने भी भारत - पाक मैच के खिलाफ बयान दिया. कइयों ने कहा- जिनके हाथ खून से सने हैं, हमारा उन्हीं से मैच हो रहा है. दूसरी तरफ हैदराबाद में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब आपने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, उसका क्या हुआ?
