अपेक्स बैंक ने गोलबाजार में सिक्का (चिल्लर) वितरण किया
रायपुर,11 अक्टूबर 2025।
अपेक्स बैंक द्वारा आज 11 अक्टूबर 2025 दीपावली पूर्व व्यापारिक ग्राहक लेनदेन में चिल्लर की परेशानी ना हो इस उद्देश्य से रायपुर के सबसे प्राचीन व्यस्ततम गोल बाजार में व्यापारी संघ एवं चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से लगभग 150 व्यापारियों में सिक्कों का वितरण किया गया। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता की इस सराहनीय पहल के लिए गोल बाजार व्यापारी संघ ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अभियान को गोल बाजार व्यापारियों का अच्छा प्रतिसाद मिला।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस शिविर में सम्मिलित होकर शहर के अन्य व्यापारिक केन्द्रो कटोरा तालाब, लाखे नगर, तेलीबांधा में दीपावली पूर्व चिल्लर (सिक्का) वितरण करने का आग्रह करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी गण निकेश बरडिया, जसप्रीत सिंह सलूजा, लोकेश जैन, प्रशांत गुप्ता, दिलीप इसरानी, मनीष प्रजापति, राजेंद्र पारख, सोनिया साहू, जुगनू, दिनेश साहू, विवेकानंद गुप्ता
अपेक्स बैंक एजीएम अजय भगत, पीएल पुलस्त, शाखा प्रबंधक दीपक कुजूर, ममता देवांगन, इन्द्राणी गुहा, उर्मिला दुबे, लता गौरखेड़े उपस्थित रहीं।